Home Breaking News नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन से उद्योगों का कार्य हो रहा प्रभावित, पढ़िए पूरी खब़र
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन से उद्योगों का कार्य हो रहा प्रभावित, पढ़िए पूरी खब़र

Share
Share

नोएडा। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक साल से चल रहा किसानों का धरना शनिवार को खत्म हो गया तो वहीं अब नोएडा में जारी एक किसान आंदोलन लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। दरअसल, कई माह से नोएडा के सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस कारण औद्योगिक इकाइयों में उद्यमी एवं कामगार नहीं जा पा रहे हैं। इससे उद्योगों का कार्य प्रभावित हो रहा है। उद्योगों को आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ रहा है। मामले में जिलाधिकारी हस्तक्षेप कर किसानों के साथ उच्चाधिकारियों की वार्ता करवाकर समाधान करवाएं। किसानों का धरना-प्र्दशन समाप्त करवा कर सड़कें खाली करवा दी जाएं। ताकि उद्यमी औद्योगिक इकाइयों को सुचारु रूप से संचालित कर सकें। जिला उद्योग बंधु की बैठक में नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने ये मांगें जिलाधिकारी के सामने रखीं।

शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उपायुक्त अनिल कुमार की ओर से जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आनलाइन आयोजित की गई। इस मौके पर नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन महासचिव वीके सेठ ने अवगत कराया कि विशाल इंजीनियरिंग वर्क्‍स का ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक भूखंड योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 में भूखंड निकाला गया था। आठ वर्षों से बार-बार प्राधिकरण के चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक भूखंड नहीं दिया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए, प्राधिकरण अधिकारी ने एक सप्ताह में समस्या के समाधान कर भरोसा दिया।

See also  युवक ने संदिग्ध हालात में पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...