Home उत्तरप्रदेश नोएडा में जुम्मे की नमाज को लेकर विवाद गरमाया …
उत्तरप्रदेश

नोएडा में जुम्मे की नमाज को लेकर विवाद गरमाया …

Share
Share
नोएडा के थाना सेक्टर- 58 के एक पार्क में जिला प्रशासन की बिना परमीशन के बाद भी मुसलिम समुदाय के लोगो द्वारा पुलिस के मना करने के बाबजूद जबरन जुम्मे की नमाज करने के चलते हुए विवाद पर नॉएडा पुलिस द्वारा सभी कम्पनीओ को एक पत्र जारी कर हिदायत दी गई की इसके बाद भी यदि कंपनी के कर्मचारी सार्वजनिक स्थल पर नमाज पड़ी जाती हैं तो कंपनी जिम्मेदार होगी | 
सेक्टर -58 थाना क्षेत्र में नॉएडा प्राधिकरण का पार्क हैं जिसमें कंपनी में काम करन वाले मुसलिम समुदाय के कर्मचारियों द्वारा जुम्मे की नमाज अदा की जाती हैं जिसका वहां के कुछ लोगों द्वारा विरोध जताया गया था सूचना पर नॉएडा थाना सेक्टर – 58 पुलिस द्वारा जब मना किया गया तो नमाजियों ने जबरन नवाज पड़ने की कोशिश की जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी कंपनी के प्रबंधन को एक पत्र जारी कर निर्देशित किया गया की इसके बाद भी यदि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा नमाज अदा की गई तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी
वहां के कर्मचरियों का कहना है कि कई सालों से  इस पार्क में नमाज पड़ी जाती थी जिसका कुछ लोगों द्वारा व् बजरंग दल के किसी कार्यकर्त्ता द्वारा मना किया गया था और  नमाज पढ़ने वालों  से कहा गया था की यह पार्क नमाज पड़ने के लिए नहीं हैं अगर यहाँ नमाज पड़नी हैं तो पहले जिला प्रशासन से परमिशन लेकर आओ तभी नवाज पड़ना जिसको लेकर विवाद हुआ था उसके बाद यहाँ पर भारी पुलिस बल व् पीएसी तैनात की गई थी | 
वही जिले के पुलिस कप्तान अजयपाल शर्मा ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा की नॉएडा के थाना सेक्टर -58 में नॉएडा प्राधिकरण का पार्क हैं जिसमें नमाज पड़ने हेतु परमिशन सिटी मजिस्ट्रेट से मांगी गई थी लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा परमिशन नहीं दी गई उसके बाबजूद वह पर भरी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए थे जिनको समझाया गया था की प्रशासन की बिना परमिशन के सार्वजानिक स्थल पर किसी के भी द्वारा कोई कार्य न किया जाए साथ ही सभी कंपनी को एक पत्र जारी कर निर्देशित किया गया हैं की यदि किसी कंपनी के कर्मचारी बिना परमिशन के कोई कार्य करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी वही उनका यह भी कहना हैं की यह फरमान किसी धर्म के लिए जारी नहीं किया गया हैं यह सभी के लिए हैं और साथ ही उन्होंने यह अपील भी की हैं की गौतमबुद्ध नगर पुलिस को सौहार्द और शांति बनाये रखने में सहयोग करे | 
See also  नोकरी से निकाले जाने पर उग्र हुए सफाई कर्मचारी , नाराज होकर मोबाईल टॉवर पर चढ़े ...
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...