Home Breaking News नोएडा में डेंगू के मरीज 400 के पार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यस्वास्थ्य

नोएडा में डेंगू के मरीज 400 के पार

Share
Share

नोएडा। जिले में शनिवार को डेंगू के 17 नए मरीज मिले। इन मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। अब कुल मरीजों की संख्या 404 हो गई है। अक्तूबर महीने में ही डेंगू 339 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

डेंगू के नए मरीजों में से पांच मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट 20 हजार से कम है। लिहाजा इन मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाई जाएंगी। अन्य मरीजों का प्लेटलेट्स काउंट 50 हजार से अधिक है। सभी मरीजों में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द के लक्षण हैं। दो-तीन मरीजों को उल्टी और दस्त की भी शिकायत है, जिनके इलाज पर डॉक्टर विशेष ध्यान दे रहे हैं। जरूरत पड़ने पर इन मरीजों को आईसीयू में भी रखा जा सकता है। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। कई निजी अस्पतालों ने मरीजों की संख्या बढ़ते देख अतिरिक्त बेड लगाए हैं। वहीं, जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में उपलब्ध बेड से अधिक मरीज भर्ती हैं। अस्पताल में जल्द ही डेंगू मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में अब तक डेंगू के एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा चार संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है। हालांकि, इन्हें डेंगू होने की पुष्टि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है।

दवा का छिड़काव कराया जा रहा

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मरीजों के घर और आसपास दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है। सेक्टरों, कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के आसपास पानी इकट्ठा होने की स्थिति का भी जायजा लिया जा रहा है। घरों में मिलने वाले बुखार के मरीजों के बारेमें भी जानकारी ली जा रही है।

See also  कार व वाइक की भिड़ंत में दो की मौत 6 घायल।

अस्पतालों में 56 मरीजों का इलाज चल रहा

जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में अब भी 56 मरीजों का इलाज चल रहा। इनमें से ज्यादातर मरीजों में सामान्य लक्षण हैं। तीन मरीजों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। 500 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज भी अस्पतालों में चल रहा है। इन मरीजों में से ज्यादातर रैपिड किट से पॉजिटिव हैं। एलाइजा किट से जांच के बाद इन मरीजों में बीमारी की स्थिति स्पष्ट होगी।

सितंबर के मुकाबले पांच गुना बढ़े मरीज

डेंगू के मरीजों की संख्या सितंबर के मुकाबले अक्तूबर में पांच गुना बढ़ गई है। सितंबर तक जिले में डेंगू के 65 मरीज मिले थे। वहीं, अक्तूबर के 29 दिनों में 339 मरीज मिले हैं। अक्तूबर में प्रत्येक दिन औसतन 11 से अधिक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि सितंबर में यह संख्या प्रतिदिन दो थी। 15 नवंबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या में इसी तरह का इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। लिहाजा डेंगू मरीजों की संख्या 600 से अधिक होने की संभावना है।

बुखार और गले के संक्रमण से भी परेशानी

बुखार, सर्दी जुकाम और गले में संक्रमण के मरीज भी कम नहीं हुए हैं। मौसम में बदलाव के बाद सर्दी-जुकाम, गले में संक्रमण और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल के डॉ. विकास कुमार बताते हैं कि ऐसे मरीज को भी स्वस्थ होने में पांच से सात दिनों तक का समय लग रहा है। डेंगू के लक्षण दिखने पर मरीजों की जांच कराई जा रही है। नवंबर में मरीजों की संख्या कम होने की उम्मीद है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...