Home Breaking News नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत

Share
Share

नोएडा. नोएडा (Noida) के सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में खेलते समय साढ़े तीन साल की बच्ची दसवीं मंजिल (10Th Floor) से नीचे गिर गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई है. थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-75 की एक सोसायटी में रहने वाले व्यापारी जयप्रकाश चैलानी की साढ़े तीन साल की बेटी बीती रात अपनी मां के साथ अपने फ्लैट के बालकनी (Balcony) में खेल रही थी. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां किसी काम से उसे बालकनी में अकेला छोड़ कर घर के अंदर चली गई. इस बीच बच्ची खेलते हुए बालकनी से नीचे गिर गई.

उन्होंने बताया कि घटना में उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया है कि उसने निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया है. उनका कहना है कि बिल्डर की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि बीते अक्टूबर महीने में गाजियाबाद में सोसायटी की 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां भाइयों की मौत हो गई थी. यह हादसा गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी में हुआ था, जो कि हाईराइज बिल्डिंग है. जबकि हाल ही में यहां लोगों को पोजेशन मिला है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रात के वक्‍त हुआ है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों बच्‍चों के गिरने की वजह छिपकली से बचने की कोशिश बताया जा रहा था, तो कुछ बच्‍चों के चांद देखने के चक्‍कर में बालकनी से गिरने की बात कह रहे थे.

See also  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर खरीदारों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण अधिकारियों से मिले

इस बाबत सीओ पुलिस लाइन महिपाल सिंह ने कहा था कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रैंड सोसायटी की 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां भाइयों की मौत हुई है. शवों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक यह एक हादसा है, जोकि छिपकली से बचने की कोशिश में भागने की वजह से हुआ था. इसके बाद भी हम

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...