Home Breaking News नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने कहा, जब केंद्र सरकार झुक सकती है तो नोएडा प्राधिकरण क्यों नहीं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराजनीतिराज्‍य

नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने कहा, जब केंद्र सरकार झुक सकती है तो नोएडा प्राधिकरण क्यों नहीं

Share
Share

नोएडा। कृषि कानूनों व अन्य मुद्दों पर करीब एक साल से देश में अलग-अलग जगह धरने पर बैठे किसानों की मांग को आखिरकार शुक्रवार को केंद्र सरकार ने मान लिया, लेकिन नोएडा में 79 दिन से धरने पर बैठे किसानों की मांगें अभी तक अधूरी हैं। अधिकारी-जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं तो यहां नोएडा प्राधिकरण मांगें क्यों नहीं मान सकता।

भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नोएडा में धरना दे रहे हैं। करीब 75 दिन तक किसानों ने हरौला गांव के बाराताघर में धरना दिया और सोमवार से लगातार दिन-रात प्राधिकरण कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं। शुक्रवार को भी किसानों ने हवन कर साफ तौर पर कहा कि जब तक मागें नहीं मानी जाएंगी, यहां से नहीं हटेंगे। बुधवार को किसानों की मेरठ मंडल के आयुक्त के साथ भी एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने कहा कि आज किसानों की खुशी का सबसे बड़ा दिन है। कृषि कानूनों को लेकर आखिरकार केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ा। सत्य की जीत हुई। उन्होंने कहा कि जब किसानों की जायज मांगों के आगे केंद्र सरकार झुक सकती है तो यहां पर नोएडा प्राधिकरण क्यों नहीं। अब हम और मजबूती से मांगों को लेकर लड़ाई लडेंगे। सुखबीर खलीफा ने कहा कि नोएडा में किसान जो मांगें कर रहे हैं वह पूरी तरह से जायज हैं, इनको पूरा किया जाना जरूरी है। प्राधिकरण वर्षों से यहां के किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। अब यह सहन नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण किसानों की वर्षों पुरानी आबादी को सरकारी जमीन बताकर तोड़फोड़ कर रहा है। किसानों की जमीन पर प्राधिकरण ने अपना नाम दर्ज करा दिया है। रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं कराए।

See also  ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं सीएम योगी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...