नोएडा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(एआरटीओ) गौतमबुद्धनगर ने शनिवार को निर्धारित अवधि पूरी कर चुके 95,742 वाहनों का पंजीकरण रद कर दिया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि जो निजी वाहन एनओसी लेकर दूसरे राज्यों और जिले को जा चुके हैं, वे इसमें शामिल नहीं हैं। जिन वाहनों का पंजीयन रद हुआ है, अधिनियम के मुताबिक वाहन स्वामी छह महीने में प्रत्यावेदन देकर इसे निरस्त करा लें। साथ ही एनसीआर क्षेत्र से बाहर किसी राज्य और जिले के नाम पर एनओसी जारी करा लें।
उनका कहना है कि निर्धारित अवधि पूरी कर चुके वाहनों का पंजीयन रद करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लग सके। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में 10 वर्ष की डीजल और 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके पेट्रोल वाहनों के संचालन पर एनजीटी ने रोक लगाई है। प्रदूषण नियंत्रण करने व एनजीटी के आदेश का पालन करने के लिए यूपी14 एन से यूपी16 एन तक आने वाले 25 सीरीज के वाहनों के पंजीकरण को रद किया गया है।