Home Breaking News नोएडा में पेट्रोल पंप के सेल्समैन को 30 रुपये के विवाद में दो बाइक सवारों ने मारी गोली, हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में पेट्रोल पंप के सेल्समैन को 30 रुपये के विवाद में दो बाइक सवारों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Share
Share

सुशील त्यागी की रिपोर्ट:-

नोएडा। नोएडा एक्सप्रेस में थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवारों ने एक सेल्समैन को गोली मार दी । दो युवक मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डलवाने आए थे ।उन्होंने बाइक में 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया और सेल्समेन को 70 रुपये देने लगे ।इसी बात को लेकर सेल्समैन और युवकों में बहस हो गई ।बहस के दौरान बाइक सवार युवकों ने गोली चला दी ।और फरार हो गए। आनन-फानन में सेल्समैन को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरी घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है ।

नोएडा में बदमाश बेखौफ है और बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । ताजा मामला उस समय देखने को मिला । जब नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 133 में पेट्रोल पंप पर दो युवक मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे और युवकों ने बाइक में 100 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए बोला । सेल्समैन पंकज ने बाइक में पेट्रोल डाल दिया और युवक उसको 70 रुपये देने लगे । पंकज ने उनसे 100 रुपये देने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की बाइक सवार युवक पंकज पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए । पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में पंकज को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया ।जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है । वही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पेट्रोल पंप पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों हमलावरों की तलाश में जुट गई है । पुलिस का कहना है उनके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी । पुलिस के अनुसार पूरा विवाद केवल पेट्रोल भरवाने के पैसे को लेकर हुआ था और यह केवल 30 रुपये का था ।

See also  Redmi Watch 12 दिन के बैटरी बैकअप के साथ हुई लॉन्च...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...