नोएडा । देश मे आज ऐतिहासिक दिन अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन और शिलान्यास हो रहा है , वही देशभर के मंदिर में पूजा अर्चना हो रही है , नोएडा में मंदिरों और सोसायटी ,सेक्टरों में दीये के दीप जलाए जायेगे, आज का दिन दीवाली के रूप में मनाया जा रहा है आज के ऐतिहासिक दिन अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन की जाएगी ,जिसको लेकर गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा व पंकज सिंह नोएडा विधायक ने नोएडा के सेक्टर 19 स्तिथ सनातन धर्म मंदिर में पूजा अर्चना में शिरकत की, आज सुबह के वक्त ही सांसद और विधायक दोनों सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर पहुंचे और सुबह से ही पूजा अर्चना करने लगे, जहां मंदिर में भजन कीर्तन होने लगे ,वही हवन भी किया गया ,सांसद और विधायक दोनों ने एक स्वर में कहा कि लोगों की सालों पुरानी इच्छा पूरी होने वाली है, आज देश भर में हर कोई अपने अपने तरीके से इस दिन का आनंद उठा रहा है हर जगह भजन-कीर्तन और उत्सव का माहौल है