नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन के अफसर-कर्मचारी आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामला सर्किल में तैनात एक कर्मी पर नोएडा में मकान का किराया ना देने का है और संबंधित कर्मी नौकरी के साथ ठेकेदारी भी कर रहा हैं। मामले की एमडी स्तर तक शिकायतें हुई। जांच के लिए पत्र आने के बाद भी अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही रिमांडर आने के बाद भी जवाब नहीं दिया गया।
पावर कॉरपोरेशन में स्थानांतरण के दौरान नोएडा से एक कर्मी का सर्किल ऑफिस में तबादला हुआ था। आरोप है कि संबंधित कर्मी नोएडा में ठेकेदारी करता था। बुलंदशहर में तैनात होने के बाद भी कर्मी का नोएडा आना-जाना रहा और अफसरों से साठगांठ कर वह यहां से भी ठेकेदारी करता रहा। मामले की शिकायत एमडी तक पहुंची। एमडी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये थे। चीफ इंजीनियर ने जांच एसई को सौंपी, लेकिन जांच के बाद कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। इसके लिए रिमाइंडर भी आने के बाद भी अफसरों द्वारा मामले को दबा दिया गया। अब संबंधित कर्मी पर मकान का किराया न देने का आरोप लगा है। इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर बातचीत भी की। वहीं, मामले में हंगामा होने के साथ पुलिस बुलाने तक नौबत आ गई, लेकिन बाद में बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। चीफ इंजीनियर आरपीएस तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।