Home Breaking News नोएडा में राजपूत महासभा और गुर्जर विद्या सभा ने कहा-हम दोनों मिलकर करेंगे सीएम का स्वागत; श्रीराजपूत करणी सेना बोली-गुर्जर लिखा गया तो करेंगे विरोध
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

नोएडा में राजपूत महासभा और गुर्जर विद्या सभा ने कहा-हम दोनों मिलकर करेंगे सीएम का स्वागत; श्रीराजपूत करणी सेना बोली-गुर्जर लिखा गया तो करेंगे विरोध

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। प्रतिहार वंश के सम्राट मिहिर भोज को लेकर चल रहा विवाद लगता है अब शांत होता नजर आ रहा है। गुर्जर विद्या और राजपूत महासभा ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में प्रेसवार्ता कर विवाद पर विराम लगाने का प्रयास किया। दोनों संगठन के पदाधिकारियों ने साफ किया कि सम्राट मिहिर भोज को लेकर इतिहास की चीरफाड़ करने की जरूरत नहीं है। पत्रकार वार्ता में दावा किया गया है कि राजपूत और गुर्जर के पूर्वज एक ही थे। उनकी उत्पत्ति एक ही जगह से हुई है। दोनों के गोत्रों में भी समानताएं हैं।

पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए इसे तूल दे रहे हैं। विरोधी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को ख़राब करना चाहते है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का इतिहास हैं कि वे यहां आने वाले अतिथि का सत्कार करते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जोरदार स्वागत किया जायेगा। जो युवा विरोध कर रहे है । उन्हें समझाया जायेगा। गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी ने कहा कि प्रतिहार सम्राट सभी के हैं। इस मौके पर राजपूत महासभा से रामदेव रावल, सुखवीर सिंह रावल के साथ ही देवेंद्र सिंह खटाना आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, लेकिन दौरे से पहले एक नया विवाद शुरू हो गया है। बता दें कि सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट बताने पर राजपूत समाज ने आपत्ति जताई है। राजपूत समाज की मानें तो मिहिर भोज राजपूत समाज के पूर्वज हैं। आरोप है कि इस विवाद के बाद भाजपा नेताओं के पोस्टर से मिहिर सम्राट के नाम के आगे से गुर्जर हटा दिया, जिसके बाद गुर्जर समाज के लोगों ने भाजपा के पोस्टरों को फाड़ दिया।

See also  पाकिस्तान में 15 दिन में चौथी हिंदू लड़की का अपहरण, महिला से गैंग रेप व युवक का जबरन धर्मांतरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का 22 सितंबर को करने वाले है। इसकी तैयारी का पूरा जिम्मा खुद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने उठाया है।  यह भी सच है कि गुर्जर समाज दशकों से सम्राट मिहिर भोज को अपना पूर्वज मानता है।  मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर दादरी विधायक द्वारा बनवाए पोस्टरों पर भी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...