Home Breaking News नोएडा में साइबर ठगों ने नेट बैंकिंग ब्लॉक होने का झांसा देकर खाते से निकाले 99 हजार रुपये
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में साइबर ठगों ने नेट बैंकिंग ब्लॉक होने का झांसा देकर खाते से निकाले 99 हजार रुपये

Share
Share

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सेट नोएडा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को नेट बैंकिंग बंद होने का झांसा देकर उसके खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए। इस सम्बंध में पीड़ित में सेक्टर-39 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में राय जोसेफ ने बताया कि वह एक मीडिया संस्थान में काम करते हैं। वह सेक्टर 44 में परिवार के साथ रहते हैं। राय का एक निजी बैंक में खाता है। उनका कहना है कि 8 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसमे लिखा था कि पीड़ित की नेट बैंकिंग ब्लॉक हो जाएगी। नेट बैंकिंग को जारी रखने के लिए खाते में पेन कार्ड की केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया। मैसेज में एक लिंक भी भेजा गया था। इस पर क्लिक करने पर केवाईसी करनी थी। इस पर पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया तो पेन कार्ड की जानकारी मांगी गई।

यह जानकारी पीड़ित ने लिंक में भर दी। फिर नेट बैंकिंग की जानकारी मांगी। बैंक की साइट खुलने पर युवक को भरोसा हो गया। उसने नेट बैंकिंग की भी जानकारी भर दी। कुछ ही देर बाद आरोपियों ने पीड़ित के बैंक खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिये। जब पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तो वारदात का पता चला। इस पर युवक ने तुरंत बैंक में कॉल करके अपने खाते और डेबिट कार्ड को बंद कराया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को आईटी सेल को भी ट्रांसफर किया गया है।

See also  रात में युवक अपने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...