Home प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नोएडा मेट्रो ने आज सेक्टर-71 से सेक्टर-83 के बीच तक का सफल ट्रायल पुरा किया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा मेट्रो ने आज सेक्टर-71 से सेक्टर-83 के बीच तक का सफल ट्रायल पुरा किया

Share
Share

एक सपना देखा गया की नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाए..और उसके लिए सरकार ने नोएडा मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन का गठन किया (एनएमआरसी)शुरआत हुई और अब ये सपना पुरा होने जा रहा है…नोएडा मेट्रो ने आज सेक्टर-71 से सेक्टर-83 के बीच तक का अपना सफल ट्रायल पुरा किया…अभी तक एनएमआरसी ने सेक्टर-81 तक का मेट्रो ट्रायल किया था..ये मेट्रो ग्रेटर नोएडा के डेल्टा से लेकर सेक्टर-71 तक चलाई जाएगी..जिसमे कुल 21 स्टेशन होगे..जिसमे ग्रेटर नोएडा के अंदर 6 और नोएडा मे 15 स्टेशन होगे,अभी शुरुआती दौर मे हर 12 मिनट के अंदर मेट्रो चलाई जाएगी….इस मेट्रो की लागत 5 हजार 5 सौ 3 करोङ रुपए आई है जिसमे 20 प्रतिशत की भागीदारी केन्द्र सरकार की है तो 80 प्रतिशत पैसा एनएमआरी ने दी है सालो से लोगो को इस मेट्रो का इन्तेजार था क्योकी ग्रेटर नोएडा से नोएडा को जोङने के लिए सिर्फ हाईवे या फिर पुराने रुट का ही सहारा था आम लोगो को..जिससे जाम और अन्य परेशानीयो सामने आती थी..लेकिन इस मेट्रो के शुरु होने से ये सारी परेशानीया खत्म हो जाएगी..नोएडा के लिए आज का दिन इसलिए भी महतपुर्ण है क्योकी नोएडा मेट्रो कंपनी की ये पहली मेट्रो लाईन है जिसकी शुरआत एनएमआरसी ने करी थी…सफल ट्रायल पुरा हो चुका है नवंबर माह तक मेट्रो आम लोगो के लिए शुरु हो जाएगी…स्पीड सर्टीफिकेट समेत सारी प्रक्रिया पुरी तक चीफ मेट्रो कमिश्नर की हरी झंडी मिलते ही मेट्रो आम लोगो के लिए खोल दी जाएगी…आज के इस बङे दिन मे नोएडा मेट्रो से जुङे हुए सभी अफसर मौजुद रहे…इस ट्रेन मे हर वो खास चीज रखी गई है जिसे हाईटेक कहा जा सकता है इस मेट्रो लाईन का एक्वा मेट्रो लाईन दिया गया है इस कोरीडोर के इन्फरास्ट्रक्चर को जहा डीएमआरसी ने पुरा किया है तो शुरआती एक साल  इसके रख रखाव का जिम्मा भी डीएमआरसी को दिया गया है |

See also  अब नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की क‍िल्‍लत, हरकत में आई सरकार; लागू किया स्‍पेशल प्‍लान
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

यमुना एक्सप्रेसवे औधोगिक विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक संपन्न

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को 84वी बोर्ड बैठक संपन्न...