Home Breaking News नोएड़ा की थाना 58 पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ 2 बदमाश गोली लगने से घायल,बदमाशो से 16 मोबाइल फोन,भारी मात्रा में ज्वेलरी तमंचे व कारतूस बरामद ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएड़ा की थाना 58 पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ 2 बदमाश गोली लगने से घायल,बदमाशो से 16 मोबाइल फोन,भारी मात्रा में ज्वेलरी तमंचे व कारतूस बरामद ।

Share
Share

नोएडा: नोएडा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन निरंतर जारी है।नोएड़ा पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूटी हुई है । नोएड़ा की थाना 58 पुलिस की चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी।मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लग गयी।जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फ़रार होने में कामयाब हो गया।पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।बदमाशों के पास से करीब 16 मोबाइल,ज्वेलरी ,अवैध तमंचे ,कारतूस व बाइक बरामद की गई है।पुलिस
फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही है ।ये लुटेरों के गैंग के सदस्य है ।

पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ाकर चलते यह बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं ।पुलिस मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों के पैर में गोली लगी है । दरसल नोएडा की थाना 58 पुलिस आज जब डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए । जिन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया ,इन लोगों ने रोकने की बजाय बाइक को तेजी से दौड़ा दिया । इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया ,जिस पर उन्होंने खुद को घिरते देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार 2 लोगों के गोली लग गई , जबकि इनका एक साथी फरार हो गया । पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा दिया । वही फरार हुए बदमाश के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है ।। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सोनू और यूसुफ के रूप में हुई है, यह दोनों लोग गाजियाबाद के विजय नगर के रहने वाले हैं और यह एक गैंग बनाकर दिल्ली एनसीआर में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे । पुलिस ने इनके पास से एक बैग बरामद किया है जिसमें करीब 16 मोबाइल फोन,भारी मात्रा में ज्वेलरी , दो तमंचे व एक बाइक बरामद की गई है । इनपर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है ।फिलहाल पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है साथ ही इनके गैंग के बारे में भी इनसे पूछताछ कर रही है ।

See also  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शुरू की अम्मा मिनी क्लीनिक योजना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...