नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। तुलसी मार्केट का विवाद अब थमता नजर आने लगा है। मंगलवार को किराये में बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारी दल के नेताओं संग पालिका चेयरमैन ने वार्ता की। वहीं, उपचुनाव में मत का विरोध करने वाले व्यापारियों ने अब नोटा की जगह सही जगह मत देने का दावा किया है। किराये के निस्तारण को लेकर पालिका परिसर में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारी दल के सभी नेता मौजूद रहे। साथ ही किराये में बढ़ोत्तरी को लेकर विरोध कर रहे तुलसी मार्केट के व्यापारी भी शामिल रहे।
इस दौरान संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल, जिला महामंत्री असीम विनोद, नगर अध्यक्ष वैभव गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त और पूर्व चेयरमैन पति हितेश गर्ग ने तुलसी मार्केट के प्रतिनिधित्व के रूप में मौजूद कपिल गोयल, मोहित गुपता, विकास व्यास और राजीव कुमार संग पालिका चेयरमैन को मांग पत्र सौंपा। साथ ही दुकानों के किराये का निस्तारण करने की मांग की। पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि तुलसी मार्केट के व्यापारी और व्यापारी नेताओं को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है। विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द निस्तारण किया जाएगा। जिसपर व्यापारियों ने सहमति दे दी है और उपचुनाव में नोटा की जगह अपने मत का सही प्रयोग करने का आश्वासन दिया है।