Home Breaking News नोटों से सजाया गया कानपुर के माँ वैभव देवी मंदिर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशधर्म-दर्शनराज्‍य

नोटों से सजाया गया कानपुर के माँ वैभव देवी मंदिर

Share
Share

कानपुर: लॉक डाउन के दौरान देश की जनता के बीच आर्थिक मार भले ही लोगों के मन को मायूस किये हो,,, लेकिन कानपुर के सुप्रसिद्ध मंदिर में मां वैभव लक्ष्मी एक बार फिर से अपने भक्तों के चेहरे में मुस्कान और आंखों में चमक ला रही है,,, जी हां यह कोई अद्भुत चमत्कार से कम नही है,,, और न ही देश के किसी कोने में ऐसा नजारा देखने को मिलेगा,,, क्योंकि धन की देवी मां वैभव लक्ष्मी के मंदिर को नोटों से सजाया गया है,,, जिसमे सात लाख रुपये से अधिक नोट मंदिर के चप्पे चप्पे पर लगाये गए हैं,,, जिसमें दस रुपये से लेकर दो हजार के नोट शामिल हैं,,, अब आप भी सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया,,,

आपको बतातें चलें कि हिंदुत्व के सबसे बड़े त्योहार दीपावली इस बार थोड़ी मायूसी भरी रहेगी,,, रिवाज के अनुसार घरों में लक्ष्मी गणेश को विराजमान भी किया जाएगा और पूजा अर्चना के दौरान रौशनी भी की जाएगी,,, लेकिन कोरोना काल के चलते बच्चों की खुशियों पर लगी पाबंदी पर्व की खुशियां नही ले पायेगा,,, इसीलिए लोगों को धन की वर्षा करने वाली महादेवी मां वैभव लक्ष्मी के प्रांगण को नोटो से सजाकर एक आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा है,,,

मंदिर के इतिहास की बात करें तो कानपुर के बिरहाना रॉड में मंदिर स्थापित है,,, और मान्यता है कि आज से सौ सालों पहले इस मंदिर में भगवान शंकर और राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती रही है,,, तभी साल 2000 में चैत्र माह में मा वैभव लक्ष्मी मूर्ति स्थापित की गई,,, जिसके बाद देर रात्रि माँ की शक्ति स्वम देखने को मिली,,, जिन्होंने कहाँ कि उनके दान पात्र में एकर्तित होने वाला धन भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बाट दिया जाए,,, जिसके बाद से हर नवरात्रों को यहां मा वैभव लक्ष्मी का प्रसाद वितरित होता है,,,जिसको पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ देर रात से लगना शुरू हो जाती है,,,।

See also  10 मीटर तक हवा में फैल सकता है कोरोना, केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...