Home Breaking News ‘नो रजिस्ट्री नो वोट’ की ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर फैली गूँज, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘नो रजिस्ट्री नो वोट’ की ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर फैली गूँज, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी के लोग रविवार को एक मूर्ति गोलचक्कर पर एकत्र हुए। इसके बाद निवासियों ने फ्लैट रजिस्ट्री व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रेनो वेस्ट की विभिन्न सड़कों पर कार व मोटरसाइकिल रैली निकालकर आक्रोश जताया। इस दौरान ग्रेनो वेस्ट की सड़कें नो रजिस्ट्री नो वोट के नारे से गूंज उठीं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे नेफोवा के पदाधिकारियों ने बिल्डर के साथ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर भी गंभीर आरोप लगाए।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि लोगों ने अपनी जमा पूंजी लगाकर आशियाने का सपना देखा। एक दशक का लंबा इंतजार करने के बाद भी लोगों को फ्लैट पर कब्जा नहीं मिले हैं, जिन्हें कब्जे मिल गए वे मालिकाना हक के लिए नौकरशाहों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। बिल्डर व प्राधिकरण के रचे खेल में ग्रेनो वेस्ट के निवासी फंसकर रह गए हैं। जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। लोगों की हर महीने बिजली व रखरखाव शुल्क के नाम पर जेब खाली कराई जा रही है, लेकिन सोसायटियों में सुविधाओं का टोटा है। आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक रजिस्ट्री शुरू नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। कार व मोटरसाइकिल रैली एक मूर्ति गोलचक्कर से शुरू होकर कई सोसायटियों में होती हुई एक मूर्ति गोलचक्कर पर ही समाप्त हुई।

मेफेयर रेजीडेंसी सोसायटी के निवासियों ने भी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोसायटी के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सोसायटी के बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रतीत बैजल ने बताया कि निवासी पिछले 25 सप्ताह से प्रत्येक रविवार प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी रेरा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ पुलिस कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन उसके बाद भी निवासियों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। निवासी बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं।

See also  सुचित्रा पिल्लई को OTT ने दिया नया मौका, इस फिल्म में आ रही हैं नजर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...