नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। लोगों को झूठे दिलासे देकर नौकरी लगवाने ओर होम लोन दिलाने के नाम पर जिले में काफी समय से एक गिरोग सक्रिय था। जो लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहा था। नगर कोतवाली पुलिस ने साईबर क्राईम सैल के साथ मिलकर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने गिरोह के 04 शातिर सदस्य गिरफ्तार कर ठगी करने मे प्रयुक्त भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कब्रिस्तान गांव चांदपुर में कुछ अज्ञात युवक लोन/नौकरी दिलाने के नाम पर लालच देकर ठगी का कार्य कर रहे है जिनके पास भारी मात्रा में ठगी करने की सामग्री उपलब्ध है। सूचना मिलने पर साईबर क्राईम सैल व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान चांदपुर कब्रिस्तान के पास पहुंचकर घेराबन्दी कर मौके पर मौजूद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। साथ ही मौके से ठगी करने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हमारा गैंग लीडर गौरव है तथा हम लोग क्विकर जाॅब साइट से कंपनियों से डाटा खरीदते है जिससे हमें लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त हो जाते थे। प्राप्त नंबरों पर हम लोग अलग-अलग सिमकार्ड/वाट्सएप के माध्यम से बात करके कुछ फीस देकर लोन कराने अथवा नौकरी दिलाने का झांसा देकर खातों में रुपए डालने को कहकर तथा काम न होने पर रिफण्ड का आश्वासन देकर गुमराह कर किसी न किसी खाते में पैसे डलवा लेते है। खाते में रुपए आते ही हम लोग रूपये निकालकर प्रयोग किया गया सिमकार्ड बदल देते है तथा दूसरे अन्य सिमकार्ड का प्रयोग कर दूसरे लोगो को ठगने का कार्य करते है।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इस कार्य को हम लोग पिछले करीब 03 वर्षों से कर रहे है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं – 1240/20 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। साईबर क्राईम सैल टीम के राजीव कुमार गौर ओर कोतवाली नगर पुलिस टीम के अंकित कुमार चौहान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गौरव पुत्र रामवीर सिंह ग्राम फिरोजपुर, योगेश शर्मा उर्फ बन्टी पुत्र उदयवीर शर्मा निवासी लौदान, आकाश पुत्र धनीराम निवासी मौ0 हलवाईयान ओर मोनू शर्मा पुत्र प्रेमबाबू शर्मा निवासी सुनारान कस्बा व थाना छर्रा निवासी से 2 लैपटाॅप, 4 अदद मोबाईल फोन, 13 सिमकार्ड विभिन्न कम्पनियों के, 2 डेबिट कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 ड्राईविंग लाईसेंस, 5 रजिस्टर, 14 काॅपी ओर लोन/नौकरी दिलाने के नाम पर बनाये गये फर्जी दस्तावेज की 221 प्रतियां बरामद की