अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद: आज राज नगर एक्सटेंशन मोरटी गांव में क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर पंजाबी एकता समिति और क्रिकेज क्रिकेट कॉन्प्लेक्स द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए सभी मास्क और दूरी बना कर कार्यक्रम को सफल बनाया । प्रोग्राम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष राकेश नरूला और मुख्य सलाहकार रमेश सहगल कोषाध्यक्ष अशोक जी संजीव कपूर अश्वनी शिवनंदन कपूर नरेश कपूर आदि मौजूद रहे इस मौके पर क्रिकेट एकेडमी की ओर से विशाल त्यागी राजीव त्यागी विकास डागर अमृतिया प्रिंस पार्क रितिका सूरज और कई लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य किया । इस दौरान 200 से ज्यादा पौधे लगाए गए आज राज नगर मंडल के अध्यक्ष विनीत समाजसेवी बिरेंद्र सहगल और कोच राहुल शर्मा और गोल्डी सहगल का स्वागत किया गया । और साथ ही आम लोगों से यह अपील भी की कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें ताकि हवा शुद्ध हो और उससे यह उम्मीद भी जताई कि हवा शुद्ध होने से जल्द कोरोना काल खत्म हो ।