Home Breaking News पंजाब किंग्स के एक ओवर में दो विकेट गिरे, दिल्ली मजबूत स्थिति में
Breaking Newsखेल

पंजाब किंग्स के एक ओवर में दो विकेट गिरे, दिल्ली मजबूत स्थिति में

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 29वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं।

पंजाब की पारी, गिरा तीसरा विकेट

टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका प्रभसिमरन के रूप में लगा जो 16 गेंदों में 12 रन बनाकर कगिसो रबादा का शिकार बने। उनका कैच स्टीव स्मिथ ने पकड़ा। दूसरा झटका क्रिस गेल के रूप में लगा जो रबादा की गेंद पर 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। तीसरा झटका पंजाब को डेविड मलान के रूप में लगा जो 26 गेंदों में 26 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इस मैच के लिए पंजाब की टीम को दो बदलाव करने पड़े हैं। कप्तान केएल राहुल इस मैच के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में मयंक अग्रवाल को उनकी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी है। वे पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में केएल की जगह मयंक आए हैं और निकोलस पूरन के स्थान पर डेविड मलान को मौका मिला है।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी।

See also  Blocked highways: पंजाब, हरियाणा में सैकड़ों किसानों ने हाईवे जाम किया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धन, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबादा, इशांत शर्मा और आवेश खान।

आज यानी रविवार 2 मई से आइपीएल के इस नए सीजन में दूसरे फेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं, जिसमें दूसरी बार हर टीम को हर टीम से भिड़ना होगा। इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच मैच खेला जा चुका है, जिसमें दिल्ली की टीम को जीत मिली थी। ऐसे में पंजाब की टीम हिसाब बराबर करना चाहेगी।

PBKS vs DC Head to Head

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आइपीएल के इतिहास में 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मुकाबले पंजाब की टीम ने जीते हैं, जबकि 12 बार बाजी दिल्ली की टीम ने मारी है। इस सीजन में भी एक मैच दोनों टीमों के बीच खेला जा चुका है। उस मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो दिल्ली को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच ही पंजाब की टीम जीतने में सफल हुई है। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...