Home Breaking News पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आज हर विकास खंड में गरीब कल्याण मेला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आज हर विकास खंड में गरीब कल्याण मेला

Share
पंडित दीन दयाल उपाध्याय
Share

पंडित दीन दयाल उपाध्याय: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को गोरखपुर के भरोहिया ब्लाक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री की पहल पर यह मेला गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी 826 विकास खण्डों पर आयोजित होगा। मेला में मुख्यमंत्री केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 15 कल्याणकारी योजनाओं के 75 लाभार्थियों को मंच से स्वीकृति पत्र प्रदान कर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं।

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह 11 बजे भरोहिया ब्लॉक स्थित गुरुगोरखनाथ विद्या पीठ पर आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री,लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र प्रदान करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मेले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण, विभिन्न वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छभारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय, स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों, एनआरएलएम से चयनित महिला समूहो, पीएम किसान योजना, पुष्टाहार वितरण, गर्भवर्ती महिलाओं की गोद भराई और अन्न प्रासन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड किया जाएगा।

कृषि संयंत्रों का वितरण, सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। इस मेला में विभिन्न विभाग स्टॉल लगा कर अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे। इसके अलावा आरोग्य मेला भी लगेगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा। बैंकों से समन्वय स्थापित कर विशेष लोन शिविर लगाए जाएंगे।

See also  दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, तीन सालों में बेच चुका है 400 से ज्यादा हथियार

डीएम-एसएसपी ने निरीक्षण कर जांची तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखनाथ मंदिर से हेलिकाप्टर से आएंगे। इसके लिए आनन फानन में बापू डिग्री कॉलेज में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है।  शुक्रवार को डीएम के साथ एसएसपी विपिन कुमार ताडा ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां जांची। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह, एसडीएम कैम्पियरगंज ,बीडीओ भरोहिया आदि मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...