नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। श्रीराम कृष्ण शीला देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को पक्षियों के लिए दाना-पानी कमल एसएसपी को भेंट किया गया। साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों पर दाना-पानी कमल लगाने के लिए एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा विमोचन भी किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मनमोहन रोहिला और जिला वित्तीय सलाहकार विक्रम सिंह राघव ने बताया कि पक्षियों को दाना और पानी के लिए अलग-अलग स्थान पर ना जाना पड़े, इसके लिए दाना-पानी कमल का निर्माण किया गया। इसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी एक साथ रखे जाएंगे और पक्षियों को इस दाना-पानी कमल से काफी राहत मिलेगी।
दाना-पानी कमल का विमोचन एसएसपी द्वारा नगर के राजेबाबू पार्क में पक्षियों के लिए दाना और पानी रखकर किया गया। साथ ही ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से अब नगर के अन्य स्थानों पर दाना-पानी कमल रखा जाएगा। वहीं, उन्होंने आम नागरिकों से भी पक्षियों के लिए दाना-पानी कमल लगाने की अपील की।