Home अपराध पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने से नाराज पति ने किया दोस्त का कत्ल
अपराधउत्तरप्रदेश

पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने से नाराज पति ने किया दोस्त का कत्ल

Share
Share

अवैध संबंध को लेकर दोस्त के प्राइवेट पार्ट पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक दस महीने पहले ही दोस्ती की पत्नी से अतरंग हुआ था। इसके बाद युवक का उसके दोस्त wholesale nfl jerseys की पत्नी से अवैध संबंध हो गया। दोस्त ने आपत्ति जताई तो उसके Cheap Football Jerseys प्राइवेट पार्ट पर बुरी fake ray ban sunglasses तरह से चोट पहुंचाकर उसका गला रेत दिया। पूरा घटना पिछले सप्ताह की है।

यह है मामला

सब्जी विक्रेता कोमल की दोस्त राजेश से अच्छी बनती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। बताया जा रहा है कि कोमल ने पत्नी के साथ राजेश को फोन पर आपत्तिजनक cheap oakleys बातें करते सुना था, जिसके बाद दोनों में लड़ाई हुई। कोमल ने उसे cheap nfl jerseys जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले कि राजेश ने कोमल को ही खत्म कर दिया।

कोमल ने अप्रैल 2012 में अलीगढ़ की युवती से प्रेम विवाह किया था। कोमल पत्नी और दो बच्चों के साथ डबुआ कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। राजेश का कोमल के घर आता जाता था। दस माह पहले दोनों के बीच गहरी दोस्ती और फिर 냠남 अंतरंग संबंध हो गए। राजेश नीलम से चोरी छिपे फोन पर बातचीत करता था।

बुधवार की सुबह भी सब्जीमंडी में दोनों के बीच विवाद हुआ था। राजेश के मुताबिक विवाद के बाद कोमल से माफी मांगते हुए ऐसा दोबारा नहीं करने की कसम खाई। इसके बाद कोमल को शराब पिलाई। इसके बाद पहले सिर पर ईंट से वार किया, इससे कोमल गिर पड़ा, गिरते ही चाकू से गला रेत दिया। चाकू से गुप्तांग भी पर भी वार किए थे।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही मां-बेटी, इंजीनियर ने आकर निकाला बाहर

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...