Home Breaking News पत्नी से झगड़ा होने पर यूपी पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सरकारी कर्बाइन से चलाई अंधाधुंध गोलियां
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी से झगड़ा होने पर यूपी पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सरकारी कर्बाइन से चलाई अंधाधुंध गोलियां

Share
Share

नोएडा। गांव बहलोलपुर में शुक्रवार रात को मोबाइल पर पत्नी से झगड़ा होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस में हैड कांस्टेबल ने सरकारी कर्बाइन से अपने कमरे में अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी गनर को थाने ले आई। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मेरठ के थाना जानी स्थित एक गांव के रहने राजकुमार फौगाट उत्तर प्रदेश पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं। वर्तमान में वह बहलोलपुर निवासी योगेश यादव के गनर के रूप में कार्यरत है। इसके तहत राजकुमार को सरकारी कार्बाइन और कारतूस मिले हुए हैं। वह बहलोलपुर में ही योगेश द्वारा मुहैया कराए गए कमरे में रहते हैं। रात करीब दस बजे वह अपनी पत्नी से बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद उसने सरकारी कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

अफतरातफरी मची

गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी पुलिस और योगेश को दी गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि राजकुमार ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में उसने 10 राउंड फायर की। पुलिस ने उससे कार्बाइन सहित 18 कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गवाह की सुरक्षा में तैनात

See also  नोएडा में सेक्स रैकेट का खुलासा; पांच महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार, आठ कारों के साथ आपत्तिजनक सामान भी मिला

जिले में थाना बिसरख क्षेत्र के टिगरी गांव के पास नवंबर 2017 में भाजपा नेता शिवकुमार यादव व उनके दो गनर की हत्या के मामले में गवाह उनके भाई योगेश यादव की सुरक्षा में कांस्टेबल राजकुमार को तैनात किया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...