Home Breaking News परीक्षा संचालन हेतु एबीवीपी ने छात्र-छात्राओं से ऑडियो वीडियो के माध्यम से ली राय
Breaking Newsबिहारराज्‍यशिक्षा

परीक्षा संचालन हेतु एबीवीपी ने छात्र-छात्राओं से ऑडियो वीडियो के माध्यम से ली राय

Share
Share

 

रिपोर्ट- जीवेश तरुण

बिहार- बेगूसराय। राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई व 18 प्रखंड इकाई के द्वारा लगभग 2000 छात्र छात्राओं से ऑडियो वीडियो के माध्यम से परीक्षा संचालन पर विचार प्राप्त किया गया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं से परीक्षा संचालन के बाद अगली कक्षा में प्रवेश के मुद्दे पर सहमति प्राप्त करना था। यह कार्यक्रम कार्यालय मंत्री विवेक कुमार के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से बात करते हुए एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि कुछ छात्र संगठन छात्रों को झांसे में लेकर बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोशन की बात कर रहे हैं ।इस प्रकार के प्रमोशन से छात्र छात्राओं का आत्मसम्मान गिरेगा। बिना परीक्षा के अगले कक्षा में जाना शिक्षा एवं मेधा के साथ खिलवाड़ करने के समान है। इसलिए छात्र-छात्राओं से हम लोगों ने विचार प्राप्त किया कि अगली कक्षा में प्रमोशन का आधार क्या हो? जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस प्रकार बिना ड्राइविंग सीखे लाइसेंस लेना, बिना मेडिकल की पढ़ाई के डॉक्टर बनना है ।ठीक उसी प्रकार बिना परीक्षा के अगले कक्षा में प्रवेश करना है। इसलिए बेगूसराय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा जब छात्र छात्राओं से बात किया गया तो शत -प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा देकर ही अगली कक्षा में प्रमोशन का विचार व्यक्त किया। कॉलेज प्रतिनिधि आदित्य राज ने कहा कि बिना परीक्षा के अगले कक्षा में प्रमोशन की बात करने वाले यह भी बताएं कि क्या बिना परीक्षा के उन छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल पाएगी ?क्या बिना परीक्षा के उनकी मेधा का सही मूल्यांकन हो पाएगा? यदि नहीं तो किसी भी कीमत पर परीक्षा लेकर ही उन्हें अगली कक्षा में भेजा जाए। कार्यालय मंत्री विवेक कुमार व पिंटू कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त आश्वासन के अनुसार अब जी डी कॉलेज से सब्जी मंडी हटाने की तिथि खत्म हो रही है, लेकिन इस प्रसंग में किसी भी प्रकार का कोई क्रियाकलाप नहीं हो रहा है। प्रशासन से प्राप्त आश्वासन के बाद भी ना तो एक भी सफाई कर्मी कॉलेज की सफाई करने पहुंचे और ना ही कचरा का उठाव किया गया ।इसलिए अब हम लोग आंदोलन को रफ्तार प्रदान करेंगे। लॉक डाउन की आड़ में एक शैक्षणिक परिसर की बर्बादी को उचित नहीं ठहराया जा सकता। मौके पर अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, अमरनाथ, वीरू कुमार, विक्रांत शुभम, राहुल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

See also  युवक के घर में मिली दिल्ली पुलिस की वर्दी, पहुंचा हवालात
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...