Home Breaking News पर्दा उठा Vivo Y52s स्मार्टफोन से, मिलेगा MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर, जानें कीमत
Breaking Newsटेक्नोलॉजीव्यापार

पर्दा उठा Vivo Y52s स्मार्टफोन से, मिलेगा MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर, जानें कीमत

Share
Share

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने Y-सीरीज के नए डिवाइस Vivo Y52s को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए वीवो वी20 प्रो 5जी से मिलता है। इस फोन के बैक पैनल में दो कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही हैंडसेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8GB रैम और MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिला है।

Vivo Y52s की कीमत 

Vivo Y52s स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,598 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,798 चीनी युआन (करीब 20,300 रुपये) है। यह ग्राहकों के लिए Monet, Coral Sea और Titanium Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, इस डिवाइस की बिक्री 12 दिसंबर से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि वीवो वाय52एस को कब तक भारत में पेश किया जाएगा।

Vivo Y52s की स्पेसिफिकेशन          

Vivo Y52s स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को accelerometer, ambient light, magnetometer और proximity सेंसर का सपोर्ट मिला है।

कैमरा

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y52s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

See also  जान्हवी कपूर की बोल्डनेस पर फिदा हुए फैंस, एक्ट्रेस ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo Y52s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग से लैस है। साथ ही फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 185.5 ग्राम है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...