Home Breaking News पर्वतीय रूटों पर 39 दिनों बाद आज से केमू की बसें फिर चढ़ेंगी, जानिए कितने रूटों पर कितनी बसें
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

पर्वतीय रूटों पर 39 दिनों बाद आज से केमू की बसें फिर चढ़ेंगी, जानिए कितने रूटों पर कितनी बसें

Share
Share

हल्द्वानी : पर्वतीय रूटों पर 39 दिनों बाद आज से केमू की बसें फिर से चलने लगेंगी। किराये के विवाद को लेकर दो मई के बाद से संचालन पूरी तरह ठप था। पहाड़ के सौ रूटों पर केमू की 350 बसों का संचालन होता है। हालांकि, ऑफ सीजन में सभी बसों का संचालन करना मुश्किल है।

सरकार द्वारा 50 और फिर 75 प्रतिशत सवारियों का नियम लागू करने पर केमू संचालकों ने पहले दोगुना और फिर डेढ़ गुना किराया देने की मांग की थी। लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर दो मई को बसें खड़ी कर दी। अब पहले की तरह फुल सवारियों का आदेश आने पर केमू मालिकों ने बैठक के बाद संचालन के लिए हामी भर दी है। इसलिए कुमाऊं में आज से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

200 बसें सरेंडर हो चुकी

विवाद का हल नहीं होने पर मई की शुरूआत में केमू के मालिकों ने 200 बसों को आरटीओ ऑफिस में सरेंडर कर दिया था। ताकि खड़ी गाडिय़ों में टैक्स का बोझ न पड़े। अब संभावना है कि किश्त व चालक-परिचालक की सैलरी निकालने के लिए मालिक गाडिय़ों को सरेंडर मुक्त करवाए।

रोडवेज को होगा नुकसान

केमू की बसें चलने से टैक्सी संचालकों के साथ परिवहन निगम को भी घाटा होगा। क्योंकि, यूपी में संचालन बंद होने की वजह से बसें देहरादून तक भी नहीं जा रही थी। सिर्फ कुमाऊं मंडल में गाडिय़ां चल रही थी। इसलिए रोडवेज के लिए कभी घाटे का सौदा कहे जाने वाले पहाड़ के रूट इस समय कमाई के मार्ग बने थे।

See also  सतर्क: वैक्सीन की जगह लगाये जा रहे हैं हवा भरे इंजेक्शन, मुरादाबाद में हुआ हंगामा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...