Home Breaking News ‘पाक से प्रेम, चीन से वफादारी और देश से गद्दारी’, यही है कांग्रेस की ठेकेदारी- साक्षी महाराज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍यराष्ट्रीय

‘पाक से प्रेम, चीन से वफादारी और देश से गद्दारी’, यही है कांग्रेस की ठेकेदारी- साक्षी महाराज

Share
Share

उन्नाव। सांसद साक्षी महाराज ने गलवन घाटी के मामले पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि कांग्रेस पाक से प्रेम, चीन के साथ वफादारी और देश से गद्दारी कर रही है। चीन भारत से लड़ रहा है किसी दल से नहीं। कांग्रेस यह साफ समझ ले अब देश की बागडोर मोदी के सक्षम हाथों में है। 1962 वाली सरकार अब नहीं है, मुझे लगता है अब भारत का सीमा विस्तार होगा।

सांसद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गलवान घाटी में शहीद होने वाले वीर सपूत भारत माता के लाल थे वह हमारे देश के शौर्य और गौरव के प्रतीक भारत माता के रखवाले थे उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सांसद ने कहा विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है, अभी समय है चेत जाए और देश के साथ खड़े हों, वर्ना पछताना पड़ेगा। शहीद हुए सैनिक भारत के लाल थे।

सांसद ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति और भारतीय रणबाकुंरों के आगे चीन को मुंह की खानी पड़ेगी। चीन भी याद रखे यह 1962 वाले पं. नेहरू की सरकार नहीं है मोदी के मजबूत इरादों वाली सरकार है, इस बार भारतीय सैनिक जहां झंडा गाड़ देंगे फिर कदम पीछे नहीं हटेगा।

 

See also  नई जिंदगी की ओर दिल्ली के जीबी रोड की सेक्सवर्कर्स, कोरोना के चलते बना रही मास्क
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...