Home Breaking News पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, मचा कोहराम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, मचा कोहराम

Share
Share

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के ठाकुरपुर नम्बर एक में बुधवार की रात दर्दनाक घटना हुई। घंटेभर के अंदर बाप-बेटे ने मौत को गले लगा लिया। पिता के थप्पड़ मारने से नाराज होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली। पिता यह सदम बर्दाश्त नहीं कर सके और आहत होकर खुद भी जान दे दी। इस खबर से परिवार ही नहीं, पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

गुलरिहा इलाके के चरगावा ब्लॉक के ठाकुरपुर नंबर 1 टोला गढ़हिया के रहने वाला रामविलास पटेल (48) मुबंई में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। यहां परिवार में उनके साथ पत्नी शंभू देवी, दो बेटे गोविंद (22) और आकाश (18) रहते हैं। बेटी पुष्पा की शादी हो चुकी है। रामविलास का बड़ा बेटा गोविंद इस समय मुंबई में काम करता है। आसपास के लोगों के मुताबिक परिवार में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कलह होती रहती थी। रामविलास और उसकी पत्नी पत्नी शंभू देवी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। बुधवार को भी परिवार में किसी बात को लेकर कलह हुई। इसके बाद शम्भू देवी ने डॉयल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों में सुलह-समझौता करा दिया। देर रात दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया। शंभू देवी का कहना है कि रामविलास ने उसकी और बेटे आकाश की पिटाई शुरू कर दी।

इससे नाराज होकर बेटा आकाश छत पर चला गया और अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कुंडी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, बेटे की मौत की खबर के बाद रामविलास ने पहले तो उसी फंदे में आत्महत्या की कोशिश की लेकिन लोगों ने रोक लिया। रामविलास फिर भी खुद को रोक नहीं पाया और घर से 200 मीटर दूर अपने निर्माणाधीन मकान में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह इस दर्दनाक वाकये की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं एक ही परिवार में घंटेभर में हुई दो आकस्मिक मौतों से मातम पसर गया।

See also  SBI ने बदली FD की ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा Interest
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...