नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस ब्लू वर्ड सोसायटी में रहने वाले पिता-पुत्र के साथ कुछ दिन पहले सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट के मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी एजेंसी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) को रिपोर्ट भेजी है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित एक सोसायटी की 17वीं मंजिल पर रहने वाले सुरेश कुमार व उनके बेटे की इंटरनेट कनेक्शन के लिए छत की चाबी मांगने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स से आठ सितंबर को कहासुनी हो गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरेश के साथ सोसायटी के 15 से 20 सुरक्षा कर्मियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की तथा इस मामले में अब तक नौ सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि ये ये गार्ड्स सिक्योरिटी एजेंसी सीआईएसएस के हैं और एजेंसी की जांच की गई तो वहां कई खामियां मिलीं। मानकों का उल्लंघन करने की बात सामने आने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एजेंसी के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की रिपोर्ट अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पास भेजी है।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी एजेंसी का रजिस्ट्रेशन आगरा में है और अशोक काम्बले इसके संचालक हैं। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में नोएडा की सिक्योरिटी एजेंसियों के 26 प्रतिनिधियों ने ‘सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्रीज (कैप्सी) के अध्यक्ष एनपी सिंह के आवास पर बैठक की।
दलित व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने की मारपीट
गौतमबुद्ध नगर जिले के लोदाना गांव में कथित तौर पर एक दलित व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने मारपीट की। जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि लोदाना गांव के रहने वाले सचिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनेश चंद, रविंदर तथा केशव ने उसके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।