Home Breaking News पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और टोन करने के लिए करें यह योगासन, जानें अभ्यास का आसान तरीका
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और टोन करने के लिए करें यह योगासन, जानें अभ्यास का आसान तरीका

Share
Share

बढ़ती उम्र के साथ-साथ हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, तो वहीं खानपान सही न होने की वजह से कई बार उम्र में ही इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ जाता है। हालांकि, योग के जरिए अपनी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है। साथ ही, डाइट में विटामिन-डी और कैल्शियम वाली चीज़ों को जगह देना जरूरी है। जानते हैं एक ऐसे योगासन के बारे में, जो बनाते हैं हड्डियों को मजबूत..

उत्कटासन

इस आसन को लगातार 15-20 बार करने से घुटने लचीले बनते हैं। यह घुटने, जांघ और कमर की हड्डी को भी मजबूती देता है। इसको रोज करने से शरीर की और भी कई तकलीफें दूर होती हैं और जांघों की मांसपेशियां भी मजबूत होंगी। जांघ की मांसपेशियां मजबूत होने से सारा दबाव हड्डियों पर नहीं पड़ता और हड्डियां मजबूत होती हैं। इससे थाइज़ मसल्स भी बनती हैं। और वहां का एक्स्ट्रा फैट भी कम होता है।

जानें इसे करने का तरीका

– सबसे पहले दोनों पैरों को जोड़कर अटेंशन की पोजीशन में खड़े हो जाएं फिर दोनों हाथों को जांघों से चिपका लें।

– अपनी कमर, गर्दन को बिल्कुल सीधा रखें।

– सांस भरते हुए अपने हाथों को खोलकर आसमान की ओर उठाएं।

– हथेलियों का रूख एक-दूसरे हाथ की तरफ होगा।

– सांस छोड़ते हुए घुटनों को धीरे-धीरे मोड़ते हुए चेयर पोज में आ जाएं।

– जिस तरह कुर्सी पर बैठते हैं, वैसा ही पोश्चर बनाएं।

– नॉर्मल सांसें लेते हुए हाथों को नीचे करते हुए पैरों को सीधा करते हुए फिर अटेंशन पोजीशन में आ जाएं। इस आसन को – 15-20 बार दोहराएं।

See also  आज दिल्ली में पंकज सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर चार राज्यों में जीत की दी बधाई

इन बातों का रखें ख्याल

जिन लोगों को अर्थराइटिस की प्रॉब्लम है, वे अपने पीछे कुर्सी रखें और कुर्सी के सहारे यह आसन करें। जिनको घुटने में इंजरी है, वे इसे सावधानी से करें। बेहतर होगा कि इसे करने से पहले एक बार किसी एक्सपर्ट की सलाह ले ली जाए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...