Home Breaking News पीसीएस-जे में देहरादून की गुलिस्तां अंजुम ने पाई सफलता, हिंदी मीडियम के स्कूलों से परहेज करने वालों को दिखाया आईना
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

पीसीएस-जे में देहरादून की गुलिस्तां अंजुम ने पाई सफलता, हिंदी मीडियम के स्कूलों से परहेज करने वालों को दिखाया आईना

Share
Share

देहरादून। आजकल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में बच्चों को पढ़ाना स्टेटस सिंबल बन गया है। हालात यह हैं कि निम्न मध्यम वर्ग भी अपनी आर्थिक ताकत से बाहर जाकर अपने बच्चों के भविष्य की खातिर उनका दाखिला निजी स्कूलों में करा रहे हैं। पर दून के भुड्डी गांव के एक परिवार की बेटी गुलिस्तां अंजुम ने सरकारी व हिंदी मीडियम स्कूलों से परहेज करने वाले तमाम लोगों को आईना दिखाया है। उन्होंने उत्तराखंड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा में सफलता हासिल की है।

गुलिस्तां के पिता हाजी हुसैन अहमद सपा नेता एवं काश्तकार हैं। गुलिस्तां ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीआइसी मलहान से की। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज से स्नातक व एलएलबी की। उन्होंने 2017 में भी पीसीएस-जे की परीक्षा दी थी, पर कुछ अंकों से रह गई। इस दफा पूरी शिद्दत के साथ परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुईं। गुलिस्तां की चार बहन व एक भाई है। उनकी एक बहन जीनत एमए गोल्ड मेडलिस्ट हैं और खुद का स्कूल चलाती हैं।

भाई असद अहमद ने पहले ही प्रयास में पीसीएस क्लियर किया था। 2015 बैच के पीसीएस असद अब स्टेट जीएसटी हरिद्वार में तैनात हैं। गुलिस्तां ने साबित कर दिया कि उचित मार्गदर्शन मिले तो सरकारी स्कूलों के छात्र भी उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। गुलिस्तां के गुरु एवं प्रयाग आइएएस एकेडमी के निदेशक आरए खान का कहना है कि निजी स्कूल या अंग्रेजी माध्यम से नहीं, बल्कि सफलता परिश्रम, लग्न व दृढ़ निश्चय के बूते मिलती है।

See also  बाइक बोट घोटाले की तर्ज पर शातिर लोग अब देश के विभिन्न हिस्सों में भी फर्जी कंपनियां खोलकर कर रहे हैं जालसाजी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...