नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ही समुदाय के दो गुटों में रंजिशन फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के मोहल्ला गद्दीयान की हैं, जहां सड़कों पर पड़े ये पत्थर और कोतवाली में बैठे घायलों की हालत यह बताने के लिए काफी है कि यहां दो गुटों में किस तरह पथराव फायरिंग हुई। बुलंदशहर के एसएसपी की माने तो आज सुबह मोहल्ला गद्दियांन में एक ही समुदाय के दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते जमकर पथराव और फायरिंग की घटना हुई। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है ।