Home Breaking News पुरुष वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं यह 3 टिप्स, 1 महीने में बढ़ जाएगा 3 kg तक वजन
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

पुरुष वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं यह 3 टिप्स, 1 महीने में बढ़ जाएगा 3 kg तक वजन

Share
Share

आजकल जहां बहुत से लोग अपने बढ़े वजन से परेशान नजर आते हैं, तो बहुत से ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बॉडी काफी दुबली-पतली होने की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। वजन बढ़ाने के लिए वे अपनी डाइट में बदलाव तो करते हैं पर उसका भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिलता। ऐसे लोगों को रोज करनी चाहिए ये 3 एक्सरसाइज़।

पुश-अप्स से होगा फायदा

पुश-अप्स करने से कंधे और मसल्स मजबूत होते हैं। यह आपको ओवरऑल बॉडी वेट बढ़ाने में भी मदद करती है। इसे हमेशा फ्लैट सरफेस पर करना चाहिए। इसे करने के लिए पहले पेट के बल लेट जाएं, पैरों को एक साथ रखें और हाथों पर बॉडी का वजन दें। अब हाथों की मदद से पुश-अप्स करें। इसे करने से बॉडी की लगभग सभी मसल्स की एक्सरसाइज हो जाती है, जो वजन बढ़ाने में फायदेमंद है, क्योंकि सारी मसल्स की एक साथ एक्सरसाइज होने से बॉडी वेट गेन करती है। इसे करने का तरीका सही होना चाहिए तभी पूरा फायदा मिलेगा। इसे करने से नई मसल्स बनती हैं यह बॉडी का स्टैमिना भी बढ़ाती हैं।

लंज वर्कआउट भी है बेस्ट

बॉडी को मजबूती देने के लिए यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज़ हैं। इसको रोज 20 बार जरूर करें। इसे करने के लिए पहले खड़े हो जाएं, पेट की मसल्स का फ्लेक्स करें। इसके बाद एक पैर को आगे बढ़ाएं और बॉडी वेट आगे वाले पैर पर दें। इस दौरान पैर 90 डिग्री के एंगल पर ही रखें। इस पोजीशन में कुछ देर रहें और फिर पहली वाली पोजीशन में आ जाएं, बॉडी के निचले हिस्से की बड़ी मसल्स पर यह एक्सरसाइज काम करती है। जो लोग दुबले-पतले हैं, अगर वे इसे रोज करें, तो वेट गेन करने के साथ-साथ फिट भी रहेंगे।

See also  माँ के डांटने पर एक सप्ताह पहले गायब हुआ छात्र ऋषिकेश पहुंचा

क्रंचेस भी हों रूटीन में

इससे वेट गेन और लूज, दोनों कर सकते हैं। इसके जरिए पेट की मसल्स में कसावट लाने के साथ-साथ वजन भी बढ़ाया जा सकता है। पहले फ्लोर पर लेट जाएं, फिर दोनों हाथों को कानों के पीछे ले जाकर पीठ को ऊपर की ओर लाने के बाद उसे नीचे की ओर लेकर आना होता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...