बंधक बना लूटा था लाखो का कॉपर
ग्रेटर नॉएडा में एक बार फिर हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे ,तीन बदमाश गोली लगने से घायल बदमाशों से निर्माणधीन साइट से लूटा हुआ भारी मात्रा में कॉपर बरामद ग्रेटर नॉएडा की कई निर्माणधीन साइट पर बंधक बना कर चुके है लूट अभी कुछ दिन पहले ही कासना थाना क्षेत्र में एक निर्माणधीन साइट से गार्ड को बंधक बना लूटा था लाखो का कॉपर।
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी
ग्रेटर नॉएडा का कासना थाना क्षेत्र एक बार फिर आज गोलियों से गूंज उठा दरसल पुलिस को सुचना मिली की कुछ बदमाश किसी निर्माणधीन साइट से लूट करके भाग रहे है तभी पुलिस ने इनको चुहड़पुर गांव के पास रोक लिया इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस को भी जबाबी फायरिंग करनी पड़ी जिसमे 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी रविंदर भी घायल हो गया घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है..
एक वैगनर कार और 2 बाइक बरामद
पुलिस ने कुल 6 बदमाशों को इस दौरान धर दबोचा जबकि एक बदमाश फरार हो गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा हुआ लाखो रुपए का कॉपर बरामद किया है जबकि एक वैगनर कार और 2 बाइक बरामद की है घायल बदमाशों के नाम कुलदीप और नरेंद्र है बाकि सभी बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही ये लोग एक दर्ज़न से ज़्यादा लूट की घटनाओ को अंजाम दे चुके है ये गिरोह कंस्ट्रक्सन साइट पर जाकर लूट किया करते थे अभी कुछ दिन पहले ही इन लोगो ने कासना थाना क्षेत्र में गार्ड को बंधक बनाकर निर्माणधीन साइट से लाखो की कॉपर लूट की घटना को अंजाम दिया था इसके आलावा ये बिसरख थाना क्षेत्र में भी कई लूट की घटनाओ को अंजाम दे चुके है अभी पुलिस इनकी बाकि क्राइम हिस्ट्री खंगाले में जुट गयी है .