ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ तीन गोकस बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। दादरी थाना क्षेत्र में अजायबपुर के पास गोकसो से दादरी पुलिस की मुठभेड़। पुलिस को सूचना मिली थी गोकस बदमाश गोकशी के लिए गाय के बछड़े को ले जा रहे हैं जिसके चलते पुलिस अजायबपुर के पास चेकिंग कर रही थी और देर रात एक संदिग्ध सेंट्रो कार जाते हुए दिखाई दी जिसके बाद पुलिस ने उस सेंट्रो कार को रोकनेे का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए इन बदमाशों के पास से एक सैंट्रो गाड़ी, 2 बछडे, रस्सी, चाकू, ढेर सारा सामान गोकशी का बरामद। 3 बदमाशों के गोली लगी, 3 तमंचा, ढेर सारा कारतूस, बरामद। सभी घायल बदमाश को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह सभी बदमाश बड़े ही शातिर किस्मम के और इन पर कई मुकदमें दर्ज है यह सभी बदमाश गायों को चोरी करके आसपास के जंगलों में काटकर बेच दिया करते थे इन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा मैं भी ऐसी कई घटनाओं को अंजााम दिया जिसमें पुलिस ने उनके कई साथियों को जेल भेजा है इन बदमाशों ने अपना
नाम जो हापुड़ का रहने वाला है, रिजवान मेरठ का रहने वाला है, और बसीम गुलावटी का रहने वाला है,बताया है। इसमें जमील पर ₹25000 का इनाम भी है जो थाना दादरी से वांटेड था। वसीम बुलंदशहर से वांटेड है। ये सभी शातिर गौकश अपराधी हैं। इनके विरुद्ध गैंगस्टर और NSA की भी कार्रवाई की जाएगी।