Home Breaking News पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अकबर नाम के बदमाश को लगी गोली और एक साथी फरार
Breaking Newsअपराध

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अकबर नाम के बदमाश को लगी गोली और एक साथी फरार

Share
Share
नोएडा सेक्टर 62 इलाका एक बार फिर गोलियों से गूंज उठा। आपको बता दे, दिन के उजाले में ही पुलिस और बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई, थाना 58 के अंतर्गत एनआईबी चौकी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी वक्त एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश आते देख उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस के ऊपर बदमाशों ने फायरिंग शुरू करदी जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में एक अकबर नाम के बदमाश को गोली लगने घायल हो गया वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से पुलिस ने एक अपाची मोटरसाइकिल, एक तमंचा सहित कुछ जिन्दा व खोका कारतूस बरामद किये हैं। वही पुलिस फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू करदी है और घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गई है।   
 
जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया पुलिस ने अभियुक्त अकबर नाम का शातिर बदमाश है, जोकि आज किसी घटना को अंजाम देने के लिए नॉएडा थाना 58 एरिया में अपने साथी के साथ बाइक पर मूमेंट कर रहा था पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो एनआईबी चौकी के पास चैकिंग शुरू की तो ये दोनों बदमाश आते दिखाई दिए पुलिस ने रोका तो ये फायरिंग लरते हुए भागने लगे पुलिस पीछा कर क्रॉस फाइरिटंग की जिसमें अकबर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि इसका अन्य एक साथी मौके से फरार  हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 
 
वही पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो घायल बदमाश अकबर जहांगीराबाद रबूपुरा ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से मौके से पुलिस ने एक अपाची मोटरसाइकिल, एक तमंचा सहित कुछ जिन्दा व खोका कारतूस बरामद किये हैं। वही घायल बदमाश को प्रथम उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
See also  यूनिवर्सिटी की सुरक्षा में तैनात गार्ड की कर रहा था छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ , सुरक्षा गार्ड बना रहा था छात्रो को नशे का आदि ...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...