ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मकोड़ा गोलचक्कर पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी ,घटना उस वक्त की है जब थाना सूरजपुर पुलिस अज्ञात वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी ,और पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश गजेंद्र फौजी के पैर में लगी गोली, और दो बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
बता दे कि रात करीब 11 :30 बजे थाना सूरजपुर पुलिस अज्ञात लोगों और वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर तीन लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया ,जिसपर बदमाश नहीं रुके और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ,तभी जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गजेंद्र फौजी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया ,और दो बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया