Home Breaking News पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में कई राहगीर घायल
Breaking News

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में कई राहगीर घायल

Share
Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। यूपी और हरियाणा की एसटीएफ ओर नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाही करते हुए बुलंदशहर के रहने वाले 2.5 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। लेकिन इसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मोके से फरार हो गए  वही भीड़भाड़ वाले इलाके हुई मुठभेड़ के दौरान  एक बच्चे और एक राहगीर अजय और को गोली लगी हैं  जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिसकी हालात नाजूक बनी हुई हैं। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर ढ़ाई लाख रुपये का इनाम घोषित था।

तस्वीरों में दिखने वाला यह इलाका उस समय गोलियो की गड़गड़ाहट से गूंज गया जब उत्तर प्रदेश ओर हरियाणा एसटीएफ ओर नोयडा पुलिस की संयुक्त कारवाही के दौरान सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर बलराज भाटी के बीच ताबड़तोड़ गोली चली जिसमें सुंदर भाटी को उत्तर प्रदेश और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने मार गिराया जब कि इसके दो अन्य साथी फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक बच्चा और 2 राहगीर को भी गोली लगी हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां राहगीर अजय की हालत नाजुक बनी हुई हैं।   वीओ- वही चश्मदीद की माने तो पुलिस और बदमाशो के बीच गोली चली जिसमें 3 लोगों को गोली लगी हैं जिसमें 2 राहगीर ओर एक बदमाश बताया जा रहा हैं

वही घायल राहगीर के भाई की माने तो मुझे फोन से सूचना दी गई हैं कि तुम्हारे भाई को गोली लगी हैं गोली पीठ की तरफ लगी हैं ओर पार हो गई हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मेरा भाई सेक्टर 49 के पास सप्लाई देने आया था। जिसे गोली लगी हैं।

See also  बरेली के गैंगवार के मुख्य आरोपी ने जारी किया वीडियो, खुद को बताया निर्दोष

अजय कुमार (मुठभेड़ में घायल राहगीर )–मै बीकानेर के पास था तभी  मुझे गोलियों की आवाज आई मैंने देखा की कुछ लोग भाग रहे है मै कुछ समज पता उस से पहले मुझे गोली लग गई

नवीन  (मुठभेड़ में घायल बच्चा )— में अपने घर से समोसे लाने दुकान पर जा रहा था तभी वहाँ गोली चलने लगयी और मेरे गोली लग गयी

वही पुलिस के आलाधिकारी की माने तो मोस्टवांटेड बलराज भाटी कई राज्यों से वांटेड चल रहा था। इसके ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। पिछले कई दिनों से कुख्यात बदमाश की तलाश में एसटीएफ घूम रही थी। सोमवार को सेक्टर 49 में बलराज के अपने साथियों के साथ होने की सूचना मिली। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे। सूचना मिलते ही एसटीएफ अलर्ट हो गई और इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही एसटीएफ ने उन्हें घेरा तो बदमाशों ने एसटीएफ पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। असलहे से लैस बदमाशों ने एसटीएफ की टीम पर ताबड़तोड़ के राउंड फायरिंग की। दोनों तरफ से तकरीबन एक घंटे तक फायरिंग होती रही। इस दौरान गोली लगने से बलराज घायल होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। इस मुठभेड़ में बलराज के दो साथी भागने में सफल रहे। वही एक गोली लगने से राहगीर भी घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

गौरतलब 10 फरवरी वर्ष 2015 को बदरौला गांव निवासी जितेंद्र और घरोड़ा गांव निवासी कल्लू उर्फ श्यौराज की घरोड़ा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद तीन बदमाश रायपुर कलां गांव निवासी सतपाल को मोटरसाइकिल को लूटकर फरार हो गए थे। अपराध जांच शाखा को जांच के दौरान पता चला था कि इस हत्याकांड में यूपी के बुलंदशहर का धूसरी गांव निवासी बलराज भाटी मुख्य शूटर था। इस मामले में बाकी आरोपी गिरफ्तार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। बलराज पर 100000 हरियाणा पुलिस द्वारा 100000 दिल्ली पुलिस द्वारा और 50000 का इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित किया गया थाl दिल्ली, हरियाणा, व UP में कई बड़े मामलों था वांछित।  लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। बलरराज के पिता का नाम गजराज भाटी है और वह बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर का रहने वाला है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...