Home Breaking News पुलिस ने घोषित किया था इनाम, अजीत स‍िंह की हत्‍या में वांछित शूटर मुस्तफा गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस ने घोषित किया था इनाम, अजीत स‍िंह की हत्‍या में वांछित शूटर मुस्तफा गिरफ्तार

Share
Share

लखनऊ।  मऊ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की हत्या में वांछित शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी उर्फ राजेश को विभूतिखंड पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। मुस्तफा पर लखनऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि बागपत पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक मुस्तफा ने बागपत में भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। मुस्तफा कुख्यात सुनील राठी गैंग का सदस्य है। सुनील राठी के इशारे पर आरोपित ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में मुस्तफा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ छह जनवरी को बाइक से अजीत की बुलेटप्रूफ गाड़ी का पीछा कर रहा था। कठौता चौराहे पर अजीत अपने साथी मोहर के साथ गाड़ी से उतरा था। इसी बीच मुस्तफा और उसके साथियों ने अजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। मुस्तफा ने बागपत में भी जिस व्यक्ति की हत्या की थी, उसे करीब 22 गोली मारी थी।

छह जनवरी को 22 गोलियां मारी गई अजीत को: गौरतलब है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मूलरूप से मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी अजीत सिंह की छह जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने अजीत को 22 गोलियां मारी थीं। अजीत आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या में गवाह थे। अजीत के साथी मोहर सिंह ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह, गिरधारी और अखंड सिंह समेत अन्य के खिलाफ साजिश के तहत हत्या की एफआइआर दर्ज कराई थी।

See also  'पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी, बचा लो', वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से लगाई गुहार
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कालूराम चौधरी बने उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कालूराम चौधरी को सुप्रीम कोर्ट में...