Home Breaking News पुलिस लाइन पहुँच सीएम योगी ने किया कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का करेंगे निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस लाइन पहुँच सीएम योगी ने किया कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का करेंगे निरीक्षण

Share
Share

बांदा। प्रदेश में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार काफी सचेत है। जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट प्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपलब्ध करा रहे हैं। सूबे में संक्रमण के बढ़ते मामलों काे लेकर सीएम खुद प्रत्येक जिले में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को दोपहर 03:28 बजे मुख्यमंत्री जनपद पहुंचे। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन व इंतजाम का जायजा लेंगे।

सीएम निरीक्षण की शुरुआत इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से करेंगे। जनप्रतिनिधि व अधिकारी के साथ समीक्षा के बाद गांव का भ्रमण करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला अलर्ट हो चुका है और लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

कुछ इस तरह रहेगा सीएम का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री दोपहर 3:28 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। वहां से कार द्वारा सबसे पहले विकासभवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचकर 20 मिनट तक रहेंगे। चार बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उनके द्वारा यहीं पर मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। सवा पांच बजे कलेक्ट्रेट से गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। लगभग आधा घंटे का समय देकर वहां भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। गांव भ्रमण के बाद पुलिस लाइन पहुंचकर लखनऊ के लिए हेलीकाॅप्टर से रवाना हो जाएंगे।

तीन में से किसी एक गांव का कर सकते हैं निरीक्षण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय में कोविड कंट्रोल रूम व कलेक्ट्रेट का निरीक्षण व बैठक करने के साथ किसी एक गांव का निरीक्षण करेंगे। गांव के निरीक्षण को लेकर शनिवार को दिनभर अधिकारी गांवों के भ्रमण व निरीक्षण में लगे रहे। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह जमालपुर गांव व बड़ोखरखुर्द गांव के न्यू सीएचसी भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बड़ोखर गांव के तिंदवारा गांव को भी सीएम के भ्रमण कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित सूची में रखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम इन्हीं तीन में से किसी एक गांव का निरीक्षण कर सकते हैं।

See also  शादी का झांसा देकर पुलिस कांस्टेबल ने कई बार किया रेप, गर्भपात भी कराया, व्हाट्सएप स्टेटस ने खोला राज

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी जा सकते हैं सीएम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल शामिल नहीं है लेकिन चर्चा है कि यदि मुख्यमंत्री भ्रमण के लिए प्रस्तावित तिंदवारा गांव गए तो राजकीय मेडिकल कालेज भी पहुंच सकते हैं। बताते चलें कि राजकीय मेडिकल कालेज तिंदवारा गांव के लिए जाने वाले बांदा-नरैनी मार्ग पर स्थित है। वहीं जिला चिकित्सालय भी सीएम के रूट में पड़ता है। ऐसे में इन दोनो में भी मुख्यमंत्री के निरीक्षण की संभावना जताई जा रही है।

अधिकारियों ने किए ताबड़तोड़ निरीक्षण: चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त दिनेश कुमार सिंह व डीएम आनंद कुमार सिंह ने शनिवार को ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर तत्काल सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। हेलीपैड से लेकर कलेक्ट्रेट तक का मार्ग दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी किया। वहीं, आयुक्त ने पालिका ईओ बुद्धि प्रकाश को निर्देश दिए कि मार्ग की तत्काल साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जाए।

डीएम-एसपी ने यहां भी किया निरीक्षण: सीएम के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने ग्राम जमालपुर व तिंदवारी का निरीक्षण किया। बड़ोखरखुर्द के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...