Home Breaking News पुष्‍पराज जैन के यहां छापा मारना था, गलती से BJP ने अपने ही आदमी पीयूष जैन पर रेड मरवा दी, अखिलेश ने दिया मामले को नया मोड़
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

पुष्‍पराज जैन के यहां छापा मारना था, गलती से BJP ने अपने ही आदमी पीयूष जैन पर रेड मरवा दी, अखिलेश ने दिया मामले को नया मोड़

Share
Share

उन्नाव: उन्नाव में मंगलवार को विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दीवारों से निकलने वाला रुपया भाजपा का है। उन्होंने कहा कि इन दिनों दीवारों से रुपया निकलने का मामला सुर्खियों में है। ना जाने कितनी गड्ड़ियां निकली हैं। बैंकों से मंगाकर रुपया गिनने के लिए कई मशीनें लगाई गईं। चार दिन हो गए अभी भी पैसा गिना जा रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश की यह पहली खोज होगी जहां इतने रुपये इकट्ठे मिले हैं।

पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे। अखिलेश ने कहा कि गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा दिया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था। अखिलेश ने कहा कि वो छापा मारना चाहते थे पुष्पराज जैन के घर पर लेकिन डिजिटल इंडिया की गलती से अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मार दिया।

अखिलेश ने भीड़ से सवाल किया बताओ सरकार किसकी है। रेलवे, हवाई जहाज, बैंक इनकी और कह रहे हैं रुपया हमारा है यह रुपया समाजवादियों का नहीं है, यह रुपया भाजपाइयों का है। भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं। नोटबंदी कामयाब थी तो भाजपा वालों के घर से इतना रुपया क्यों निकला। बैंक की गड्डी की स्लिप से पता हो जाएगा कि रुपया किसने निकाला। भाजपा ने किसानों, युवाओं और व्यापारियों को ठगने का काम किया है।

See also  काशी में बोले PM मोदी- इस देश की मिट्टी अलग है, यहां हर औरंगजेब के खिलाफ शिवाजी उठ खड़े होते हैं

अखिलेश यादव ने कहा कि 22 में उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार लौटने वाली नहीं है। उन्नाव से ही इंकलाब होगा और बाइस में बदलाव होगा। अखिलेश ने जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की और भाजपा पर हमला बोला। यह भी कहा कि कानपुर से मैट्रो गंगापार कराकर ट्रांसगंगा सिटी से आगे उन्नाव तक लाई जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...