Home Breaking News पूर्व मुख्य मंत्री की हालत में सुधार , बाबरी विधुवंस से हुए बरी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व मुख्य मंत्री की हालत में सुधार , बाबरी विधुवंस से हुए बरी

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर 

ग़ाज़ियाबाद: कोरोना बीमारी से ग्रस्त होने के बाद 16 सितम्बर को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, गाजियाबाद में भर्ती हुए पूर्व मुख्य मंत्री कल्याण सिंह का इलाज हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में चल रहा है । हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कल्याण सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं आज उनके अयोध्या मामले में बरी होने की सूचना आते ही उन्हें बहुत हर्ष का अनुभव हुआ और कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने उन्हें बंधाई दी और कल्याण सिंह ने भी हर्ष जताया । आज अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला आने पर कल्याण सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और उन्होंने भारत की न्यायव्यवस्था पर गहरी आस्था जताई और कहा कि वह कोविड के इलाज से स्वस्थ एवं अच्छा महसूस कर रहे थे लेकिन इस समाचार ने उनकी प्रसन्नता को दोगुना कर दिया है । जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें मिठाई खिला कर बधाई दी ।

See also  Aaj Ka Panchang, 23 October 2024 : आज कार्तिक कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...