Home Breaking News पूर्व मुख्य मंत्री ने दी कोरोना को मात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व मुख्य मंत्री ने दी कोरोना को मात

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर 

ग़ाज़ियाबाद: 26 दिनों के डॉक्टरों के अथक प्रयास, गहन निगरानी और उपचार से कोरोना बीमारी को कल्याण सिंह ने 89 वर्ष की उम्र में अपनी दृढ शक्ति से हराया । शनिवार को उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है। पूर्व मुख्य मंत्री कल्याण सिंह कोरोना बीमारी से ग्रस्त होने के कारण 16 सितम्बर से यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, गाजियाबाद में भर्ती थे, कल्याण सिंह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है ।

कल्याण सिंह ने आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए है । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह आज कोरोना को मात देकर खासा खुश नजर आये ।उन्होंने कहा कि वह एक नहीं दो प्रकार की विजय हासिल कर के जा रहे हैं जिनमें कोरोना को हारने के साथ साथ अयोध्या मामले में बरी होने की सूचना भी शामिल है। उन्होंने हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनायें दीं और कहा वे उनके मार्गदर्शन में किये गए सहृदय उपचार एवं देखभाल को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। कल्याण सिंह ने गाड़ी में बैठते हुए सभी का धन्यवाद किया

हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि श्री कल्याण सिंह कोरोना के साथ अन्य कई जटिल बीमारियों मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पार्किंसन डिजीज, किडनी रोग एवं ह्रदय रोग से भी ग्रस्त थे, उनकी ह्रदय की बायपास सर्जरी भी हो चुकी है । कल्याण सिंह का नियुक्त चिकिसकों के पैनल द्वारा हॉस्पिटल में 26 दिनों के गहन निगरानी एवं उपचार जिसे एंटी वाइरल ड्रग थिरैपी,चेस्ट फिजियोथेरेपी एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से किया गया जिसके परिणाम स्वरुप वे अब स्वस्थ हैं तथा उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है और उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन भी अब ठीक है । डॉ अग्रवाल ने बताया कि अब उन्हें सात दिन के बाद फॉलो अप कंसल्टेशन के लिए बुलाया गया है ।

See also  Greater Noida प्राधिकरण के CEO को होगी एक महीने की जेल! 18 साल पुराने मामले में आया फैसला

कल्याण सिंह की कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज की खबर फैलते ही स्थानीय विधायक एवं भाजपा के अन्य नेता उनसे मिलने आये और उन्हें बंधाई भी दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...