लोनी। सिरोली गांव निवासी दिनेश पुत्र शादीराम ने बुधवार को लोनी थाने में एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें क्षेत्र के एक पूर्व विधायक पर आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ने मंगलवार रात कोतवालपुर गांव के वर्तमान बीडीसी सदस्य कृष्ण भाटी को गांव के पूर्व प्रधान के मोबाइल से कॉल कांफ्रेस पर लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए लोनी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा। जबकि बातचीत के दौरान स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसकी ऑडियो क्लिप भी सुरक्षित है। दिनेश गुर्जर ने लोनी थाने में पुलिस को तहरीर देकर पूर्व विधायक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। लोनी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।