बुलन्दशहर सदर के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत का मामला गहराया। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी। आगरा से बुलन्दशहर पहुची फोरेंसिक विशेषज्ञो की टीम।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बसपा के पूर्व विधायक की कनपटी पर मिली 1 गन शॉट इंजरी।30 mm की गोली कनपटी के आरपार थी निकली।मौके से पुलिस ने किए थे 30 mm के 2 खोखा कारतूस बरामद।1 बुलेट व मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस।