नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। जिले के ब्रांड एंबेसडर और अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित किया गया। जो स्वामी विवेकानंद जयंती पर लखनऊ में राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
शिकारपुर क्षेत्र के गांव करैना निवासी नानक चंद के पुत्र शांति स्वरूप कैनोइंग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है और अब तक नेशनल स्तर पर ३९ गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ प्रदेश/देश का नाम रोशन कर चुके है। वर्तमान में वह सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। शांति स्वरूप के रिकार्ड को देखकर जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष जिले का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था, जिससे वह जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर रहे। कैनांइग खिलाड़ी शांति स्वरूप ने बताया कि आने वाली युवा पीढ़ी का मागदर्शन करने के वह लगातार जुटे हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश के १०० युवाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कला, खेल, लीडरशीप, संगीत, सामाजिक और सेवा आदि के युवा शामिल रहे। इस कार्यक्रम में जिले से मुझे भी शामिल होने का मौका मिला। बताया कि राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।