Home Breaking News पूर्व सीएम से मिले सपा कार्यकर्ता, चुनावी माहौल को लेकर हुई चर्चा मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौंसला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व सीएम से मिले सपा कार्यकर्ता, चुनावी माहौल को लेकर हुई चर्चा मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौंसला

Share
Share

जहांगीराबाद : क्षेत्र के जमीनी स्तर से जुड़े पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमो व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम ने उनसे क्षेत्र में चुनावी माहौल के बारे में चर्चा की व आगामी चुनावों में पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार कर जी जान से जुटने की अपील भी की।

सपा के नगर मीडिया प्रभारी वसीम सैफी समेत युवा नेता फ़िरोज़ सैफी ,सादिक़ सैफी ,आसिफ अंसारी ,सलमान सैफी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में मीडिया प्रभारी वसीम सैफी ने बताया कि सूबे के इतने कद्दावर नेता होने के बावजूद पूर्व सीएम का व्यवहार बहुत ही मृदुल है। जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी उनके द्वारा पूरी तरजीह दी जाती है। मुलाकात काफी अच्छी रही, पूर्व सीएम ने उनसे जमीनी स्तर पर चल रही पार्टी की तैयारियों व जनता के मूड के बारे में भी जाना। अखिलेश ने आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनावी माहौल में जुट जाएं। मुलाकात करने गए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अखिलेश से कठोर परिश्रम कर विजयश्री हासिल करने की बात कही।

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

See also  तलाक ले लेते हैं…मुझे तुम्हारे साथ….नेशनल टीवी पर ये क्या बोल गईं अंकिता लोखंडे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...