नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री ने श्रम विभाग की ओर से आयोजित समारोह में श्रमिकों को साइकिल भेंट की और विभागीय योजनाओं के पात्र लाभार्थी को अनुदान राशि भी दी। बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुलंदशहर के नुमाइश मैदान पहुंचे, नुमाइश मैदान में श्रम विभाग बुलंदशहर की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया था, इसी समारोह का श्रम विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया गया। समारोह के उद्घाटन के बाद श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा आयोजन में आए हुए जिला बुलंदशहर के श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और साथ ही श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से साइकिल भी भेंट की गई। श्रम विभाग मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष समेत विधायक और सांसद आयोजन में मौजूद रहे। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसानों और मजदूरों के हित में प्रदेश व केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाएं चालू कर रखी हैं कृषि बिल को लेकर किसानों में जो मतभेद है उसको दूर करने के लिए वार्ता का दौर चालू है हर हाल में किसानों की समस्याओं का हल किया जाएगा, किसानों में जो मतभेद है उसको प्रत्येक दशा में दूर किया जायेगा।
कार्यक्रम में मजदूर परिवार के लिए माता के गर्भ से लेकर मृत्यु और अंतिम संस्कार तक की योजनाओं का विस्तार से बता कर मजदूरों को जागरूक किया और उनको आह्वाहन किया कि प्रत्येक दशा में अपना नाम विभाग में पंजिकृत अवश्य कराएं साथ ही बताया गया पंजीयन और नवीनीकरण का कोई शुल्क नही है।