Home Breaking News प्रधानमंत्री द्वारा योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किश्त की धनराशि का हस्तान्तरण की गई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रधानमंत्री द्वारा योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किश्त की धनराशि का हस्तान्तरण की गई

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को सीधे बैंक खातों में आँनलाइन प्रथम किश्त की धनराशि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किश्त की धनराशि का हस्तान्तरण की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनसे जीवन यापन के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हेतु दी जा रही धनराशि का उपयोग आवास बनाये जाने के लिए किया जाये। लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी द्वारा योजनान्तर्गत प्रथम किश्त सीधे बैंक खाते में हस्तान्तरित किये जाने पर आभार व्यक्त किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत उ0प्र0 में लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के लाभार्थियों को संबोधित किया गया। साथ ही योजनांतर्गत प्रदेश के लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। वीसी में विधायिका सदर श्रीमती उषा सिरोही, विधायक खुर्जा बिजेन्द्र सिंह सहित जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, पीडी सर्वेश चन्द्र एवं 14 लाभार्थी उपस्थित रहे।

पीडी डीआरडीए द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बुलन्दशहर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु आवास प्लस वेबसाईट पर रजिस्टर्ड किये गये 3558 लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए पात्रता के आधार पर 2457 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया। जिसके सापेक्ष भारत सरकार द्वारा 392 आवासों का लक्ष्य 04-12-2020 को निर्धारित किया गया है जिसमें से 390 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। 1 लाभार्थी का आवास तकनीकी कारण से तथा 1 लाभार्थी के पास भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी तक आवास स्वीकृत नहीं किया गया है। स्वीकृत 390 लाभार्थियों में से 365 लाभार्थियों के खातों में संबंधित बैंको द्वारा आँनलाइन सत्यापित किये गये हैं जिससे 365 लाभार्थियों के एफ0टी0ओ0 जनरेट किये जा चुके हैं। जिनके बैंक खातों में प्रधानमंत्री द्वारा प्रथम किश्त आँनलाइन हस्तान्तरित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रति आवास हेतु 1.20 लाख की धनराशि स्वीकृत है जो तीन किश्तों में क्रमशः प्रथम किश्त 40 हजार, द्वितीय किश्त 70 हजार तथा तृतीय किश्त 10 हजार के रूप में लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे आँनलाइन भेजी जाती है। इसके अतिरिक्त आवास निर्माण हेतु लाभार्थी को मनरेगा के अन्तर्गत 90 दिन का श्रम रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है।

See also  बिना जिम जाए 10 दिनों में ऐसे घटाएं 10 KG वजन, ये रहा डाइट प्‍लान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...