Home Breaking News प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव में भारी विजय के बाद दिया ‘न्यू इंडिया’ का मंत्र
Breaking Newsराजनीति

प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव में भारी विजय के बाद दिया ‘न्यू इंडिया’ का मंत्र

Share
Share

प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव में भारी विजय के बाद आवाज की बुलंदी वही थी लेकिन तेवर बदले हुए थे। भाषण में कोई राजनीतिक कटाक्ष नहीं था बल्कि जीत की जिम्मेदारी का अहसास था और एक नये भारत के निर्माण के लिए सभी को साथ ले कर चलने का आह्वान था। चार राज्यों में सरकार बनाने की जमीन तैयार करने की करामात दिखाने के बाद अपने पहले विजयी भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने सारगर्भित तरीके से केंद्र सरकार के अगले एजेंडे को भी देश के सामने रख दिए।

उन्होंने भाजपा के सबसे विश्वस्त वोट बैंक मध्यम वर्ग के बोझ को कम करने का आश्वासन Cheap mlb Jerseys दिया तो गरीबों को विकास यात्रा में शामिल करने पर जोर दिया। साथ ही मोदी के भाषण से अल्पसंख्यकों तक पहुंचने की कोशिश भी साफ दिखती है।पिछले दो महीनों से अपनी चुनावी रैलियों में hockey jerseys विपक्ष पर तीखे हमला करने वाले मोदी ने रविवार को भाजपा मुख्यालय के सम्मान समारोह में चार राज्यों में मिली विजय की तुलना भाजपा के वटवृक्ष पर लगे फल से की और कहा कि अब सबसे ज्यादा झुकना हमारा जिम्मा बनता है। यही नहीं उन्होंने यह भी दोहराया कि ‘चुनाव जीता जाता है बहुमत से लेकिन सरकार चलती है सर्वमत से।’

मोदी के शब्दों में, ”सरकार को भेदभाव करने का कोई हक नहीं है भाजपा ऐसे किसी हक को स्वीकार नहीं करती। यूपी की सरकार सभी प्रदेशवासियों की है।” माना जा रहा है कि मोदी ने यह बात राज्य के अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के लिए कही है।

See also  साइकिल पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे

मोदी ने न्यू इंडिया बनाने का जो मंत्र दिया है वह भी सरकार की नई सोच को बताती है। यह सोच एक तरह जहां मध्यम वर्ग पर कर के बोझ को कम करने का रास्ता साफ कर सकती है तो दूसरी तरफ समाज के गरीब तबके को ज्यादा अवसर cheap oakleys प्रदान करने के लिए सरकारी कार्यक्रमों के रूप में सामने आ सकती है। लेकिन गरीबी उन्मूलन के मोदी सरकार के कार्यक्रम इस तरह के पारंपरिक कार्यक्रमों से अलग होंगे।

मोदी के शब्दों में, ”राष्ट्र के निर्माण में गरीबों को जितना अवसर मिलेगा उतना ही देश आगे बढ़ेगा। गरीब अपने बलबूते से आगे जाना चाहता है। आप उसे अवसर उपलब्ध करा दीजिए। वह अपने आप आगे का रास्ता तय करेगा। यह न्यू इंडिया की नींव है।”मोदी ने अपनी सरकार के विकास के एजेंडे को भी व्यापक तरीके से पेश किया। इसके लिए उन्होंने ”गोल 2022” का सहारा लिया। आज से पांच वर्ष बाद वर्ष 2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा।

मोदी ने आजाद भारत की अभी तक की यात्रा के लिए सभी पुरानी सरकारों और पूर्व प्रधानमंत्रियों व मुख्यमंत्रियों को भी धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि हमारे पास पांच साल का वक्त है अगर सभी 125 करोड़ देशवासी यह संकल्प कर लें कि वह अपने व्यक्तिगत जीवन में, संगठन में देश को गढ़ने के लिए एक एक काम करेंगे तो देश कभी पीछे नहीं रहेगा। हमें इसके लिए विकास आंदोलन पैदा करना होगा।पीएम ने वर्ष 2014 चुनाव से पहले संकल्प पत्र cheap nfl jerseys पेश करते Chamer हुए कही गई एक बात का जिक्र किया कि उनकी सरकार गलती Wholesale NFL Jerseys कर सकती है लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करेगी। माना जा रहा है उनके इस उद्धरण को नोटबंदी से आम जनता को हुई परेशानी से जोड़ से देखा जा रहा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार जो भी करेगी प्रमाणिकता के साथ करेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...